करंट अफेयर्स : 15 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 15 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 15 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. “वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन” के नए अध्यक्ष कौन बने है ?

Ans सज्जन जिंदल
टिप्पणी :-सज्जन जिंदल को २०२1-22 के लिए अध्यक्ष चुना गया है.

Q 2. “अंतर्राष्ट्रीय ई-कचरा दिवस” कब मनाया गया है ?

Ans 14 अक्टूबर
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य दुनिया भर में ई-कचरे के सही निपटान को बढ़ावा देना है.

Q 3. “५८वें रिन्यूएबल एनर्जी कंट्री अट्रेक्टिव इंडेक्स” में भारत का कौनसा स्थान है ?

Ans 3
टिप्पणी :- इंडोनेशिया पहली बार इसमें शामिल हुआ है.

Q 4. कौनसी कंपनी टाटा मोटर्स की एलेक्ट्रिक वीकल कंपनी में ७५००० करोड़ रूपये का निवेश करेंगी ?

Ans TPG ग्रुप
टिप्पणी :- टाटा मोटर्स ने टीपीजी राइज क्लाईमेंट से अपने पैसेंजर एलेक्ट्रिक व्हीकल बिजनेस के लिए ७५००० करोड़ रूपये का निवेश करेंगी.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 21 जुलाई 2021 | current affairs
Q 5. किस राज्य के “चंबा, चप्पल, लाहौली नीटेड जुराब और दस्ताने” को GI टैग प्रदान किया है ?

Ans हिमाचल प्रदेश
टिप्पणी :- हेंड निटिंग सॉक्स का मतलब है की यह मोज़े या जुराब हाथ से बने है.

Q 6. “ISSF जूनियर वर्ल्ड चैपियनशिप” का आयोजन कहा हुआ है?

Ans लीमा(पेरू)
टिप्पणी :- “ISSF जूनियर वर्ल्ड चैपियनशिप” का आयोजन पेरू की राजधानी लीमा में हुआ है.

Q 7. ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप के लिए प्रतिष्ठित “सीके प्रहलाद पुरस्कार” से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans सत्या नडेला
टिप्पणी :- “सीके प्रहलाद पुरस्कार” विश्व स्तर का पुरस्कार है.

Q 8. “एलेक्जेंडर शेलेनबर्ग” किस देश के नए चांसलन बने है ?

Ans ऑस्ट्रिया
टिप्पणी :- एलेक्जेंडर शेलेनबर्ग, सेबेस्टियन कुर्ज की जगह लेंगे.

Q 9. बैक्टीरिया, वायरल संक्रमण की निगरानी के लिए देश की पहली “वन हेल्थ कार्यक्रम” की शुरुआत किसने की है ?

Ans DBT
टिप्पणी :- वैश्विक रोगों के महत्वपूर्ण जीवाणु, वायरल की निगरानी के लिए “वन हेल्थ कार्यक्रम” की शुरुआत की है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 6 अगस्त 2021|current affairs
Q 10. किसे अन्नास से चमड़ा बनाने के लिए “पेटा इंडिया अवार्ड्स” से किसे सम्मानित किया गया है ?

Ans जेम्स पी के संगमा
टिप्पणी :- PETA-पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ़ एनिमल्स

Leave a Comment