करंट अफेयर्स : 11 अगस्त 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं
करंट अफेयर्स : 11 अगस्त 2021 | current affairs
7 अगस्त : रास्ट्रीय भाला फैंक दिवस मनायेगा एएफआइ
नीरज चोपड़ा ने 7 अगस्त को टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है | अब भारतीय एथलेटिक्स महासंघ इस दिन रास्ट्रीय भाला दिवस मनायेगा | नीरज सहित अन्य एथलीटों के सम्मान समारोह के दौरान एएफआइ के योजना आगोग के चेयरमेन ललित भनोट ने कहा देश में भाला फैक को बढ़ावा देने के लिए हम 7 अगस्त को रास्ट्रीय भाला फैक दिवस के रूप में मनायेगें | अगले साल मान्यता प्राप्त इकाइयों इस दिन अपने राज्य में भाला फैक प्रतियोगितन आयोजित करेंगी |
ओलंपिक: सीएम नवीन पटनायक ने हॉकी खिलाड़ियों को किया सम्मानित, दिया इनाम
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाडियों को सम्मान मिला जा रहा है | ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को राज्य के 4 खिलाडियों को केश अवॉर्ड दिया है | सीएम पटनायक ने बुधवार को पुरुष टीम के अहम सदस्य बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास को 2.50-2.50 करोड़ और डीसीपी की पोस्टिंग भी सौंपी गयी है | वही महिला हॉकी टीम की खिलाड़ी दीप ग्रेस एक्का ओए नमिता टोप्पो 50-50 लाख का अवॉर्ड दिया गया है |
पाकिस्तान में भी हीरो बन गए ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा
इन्टरनेट पर एक ही विडिओ वायरल हो रहा है | जिसे ओलंपिक में पाकिस्तानी में लचर प्रदर्शन को से जोड़कर देखा जा रहा है | इस विडिओ में एकर किसी एशियाई खेल के दौरान हुई घटना का जिक्र करता है | जब पाकिस्तान बिना कोई मेडल जीते वापिस आ जाता है | स्विमिंग कोच ख्वाजा असलम से पूछा गया तो उन्होंने तपाक से कहा की-शुक्र करो कोई डूब नहीं गया. जब से नीरज चोपड़ा ने जैबलिन में स्वर्ण पदक जीता है | पाकिस्तान में अपने खिलाडियों को मिलने सुविधाओ पर बहाच हो रही है |