करंट अफेयर्स : 10जुलाई 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 10जुलाई 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं

करंट अफेयर्स : 10जुलाई 2021 | current affairs

योगी सरकार की जनसँख्या नियंत्रण निति

चुनाव से पहले यूपी की योगी सरकार जनसँख्या नियंत्रण नियंत्रण नीति लागू करने जा रही है. इसका ड्राफ्ट कुछ-कुछ असम जैसा है. लेकिन इसमें सख्ती तथा रियायतें दोनों सम्मलित की गई है. इस निति में तीन बातों पर फोकस है.

  • पहली- रियायतें | यानी जो कर्मचारी नसबंदी करवाएँगे, उन्हें स्पेशल इन्क्रीमेंट मिलेंगे.
  • दूसरी- सख्ती | नीति के लागू होने के बाद जिन कर्मचारियों-जनप्रतिनिधियों की तीसरी संतान होगी, उन्हें बर्खास्त कर दिया जाएगा.
  • तीसरी- जिनकी पहले से दो से ज्यादा संतानें है, उन पर यह नीति लागू नहीं की जाएगी. लेकिन जिन लोगों की तीसरी संतान नई नीति के लागू के के एक साल बाद पैदा होती है, तो उनसे सस्ता राशन, सब्सिडी जैसी सभी सरकारी मदद छीन ली जाएगी.
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 15 अगस्त 2021 | current affairs

अफगानिस्तान में 60% लड़कियां स्कूल से बाहर

पश्चिमी अफगानिस्तान के जेनदेह जान जिले को नादिय सहित महिला शिक्षक तथा लड़कियां अपने भविष्य के संबंध में चिंतित है. नादिया गाँवों मेंघूमकर महिलाओं के अधिकारों पर पुरुषों के लिए वर्कशॉप करती थी. 2019 में तालिबान के स्थनिओय गर्वनर को मार डाला. उसके बाद नादिया को धमकियां मिलने लगी. उन पर हमला भी हुआ. इसके बाद उन्होंने चुप-चाप अपने घर पर कुछ महिलाओं को पढ़ाना शुरू कर दिया. अमेरिकी सेना की वापसी का समझौता होने के बाद नादिया ने अपना शहर छोड़ दिया.

नादिया तथा अन्य लोगों को भय है की अब तालिबानी लड़ाके 2001 से चल रही महिलाओं तथा लड़कियों की शिक्षा बंद करा देंगे. महिला शिक्षकों तथा लड़कियों ने बताया की तालिबान ने हजारों छात्राओं का स्कूल जाना बंद करवा दिया है. वे जिस इलाके पर कब्ज़ा करते है, वहां लड़कियों के स्कूल बंद करा देते है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 02 जुलाई 2021 | current affairs

Leave a Comment