करंट अफेयर्स : 04 जुलाई 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 04 जुलाई 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं

करंट अफेयर्स : 04 जुलाई 2021 | current affairs

स्कूलों से हटेगी पहली-दूसरी क्लास

सीकर | देश में शिक्षा का खाका अगले साल काफी बदल जाएगी. नै शिक्षा को लेकर केंद्र सरकार ड्राफ्ट जारी कर चुकी है और राज्य सरकार इसी सप्ताह रिव्यु बैठक कर सकती है. इस निति के तहत स्कूलों से प्राइमरी, पहली और दूसरी क्लास हटाई जाएगी. यह कक्षाएं आंगनवाड़ी केंद्र पर संचालित की जाएगी.

आई ऑफ़ फायर : मेक्सिको की खाड़ी में तेल रिसाव

मेक्सिको की खाड़ी में भीषण आग लग गई है. बताया गया है की घटना स्थल के पास एक ऑइल रिंग है जहाँ से तेल निकाला जाता है. पानी के नीचे मौजूद पाइपलाइन के लीकेज होने से यह हादसा हुआ है. दृश्य को “आई ऑफ़ फायर” कहा गया है. राहत दल आगा बुझाने के प्रयास में लगे हुए है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 20 अक्टूबर 2021 | current affairs

खतरनाक दौर में दुनिया : टेडरोस

अधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट के 100 देशों में मिलने के बाद दुनिया कोरोना महामारी के खतरनाक दौए से गुजर रही है. विश्व स्वास्थ्य संगठन {डब्ल्यूएचओ} प्रमुख टेडरोस अधानोम ग्रेब्रेयेसस ने यह बात कही है. उन्होंने बताया की डेल्टा अभी म्यूटेशन हो रहे है. तेद्रोसके अनुसार टीके से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है इसलिए टीकाकरण पर जोर देना चाहिए.

करंट अफेयर्स : 04 जुलाई 2021 | current affairs
करंट अफेयर्स : 04 जुलाई 2021 | current affairs

Leave a Comment