करंट अफेयर्स : 01 जुलाई 2021 | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं
करंट अफेयर्स : 01 जुलाई 2021 | current affairs
स्टोर में पड़ी पेंटिंग 68 करोड़ की निकली
पेरिस | फ्रांसीसी कलाकार जीन होनोर फ्रेगनार्ड की 18वीं सदी की पेंटिंग 68 करोड़ रूपये में बिकी है. दरअसल, पेरिस में एक परिवार ने इसे कबाड़ समझकर स्टोर में किताबों के मध्य छोड़ दिया था. जब बच्चों ने स्टोर की सफाई की तो पता लगा की यह फ्रांसीसी रोकोको मास्टर जीन की कलाकृति है.
3 मिनट में बनी एयरकार, पहली इंटरसिटी उड़ान पूरी
फ़्लाइंग कार जल्द ही दुनिया के शहरों को गाड़ियों की भीड़ से मुक्त कर सकती है. मंगलवार को स्लोवाकिया में एयरकार ने इंटरसिटी फ्लाइट पूरी की है. महज तीन मिनट में स्पोर्ट्स कार से फ़्लाइंग कार में तब्दील होकर 8200 फीट की ऊँचाई तय की. इसकी रफ़्तार 105 मील प्रति घंटे थी. निर्माता कम्पनी के मुताबिक यह एक साल में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी.
अगस्त तक दुनिया को सैटेलाईट इन्टरनेट देने लगेगी मस्क की कंपनी
मस्क की सैटेलाईट नेटवर्क कंपनी स्टारलास्ट अगस्त तक धुर्वीय क्षेत्रों को छोड़कर दुनिया में हर जगह ब्रांडबैंड इन्टरनेट सुविधा देने लग जाएगी. मस्क ने बताया की उनकी कंपनी स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नोलॉजी कोरपोरेशन अब तक 1500 से ज्यादा सैटेलाईट लॉन्च कर चुकी है. उन्होंने कहा है की योजना में 5 से 10 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है.
कोरोना महामारी में डॉक्टर्स 1.19 लाख स्वास्थ्यकर्मी दुनियाभर में हुए कुर्बान, इनमें हमारे भी 1492 डॉक्टर्स
कोरोना के खर को करीब डेढ़ साल हो चूका है. इससे अब तक करीब 40 लाख लोग जान गवां चुके है. भारत समेत दुनियाभर में अब तक 1.19 लाख से ज्यादा डॉक्टर्स व स्वास्थ्यकर्मियों से जान गंवाई है. आइएमए के अनुसार देश में वायरस से 1492 डॉक्टर्स भी कुर्बान हुए है.