बीकानेर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर | बीकानेर किस राज्य का शहर है ? बीकानेर राज्य का पुराना नाम क्या था ? राव बीकाजी के बाद राज्य को किसने संभाला था ?
बीकानेर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर
Ans बीकानेर राजस्थान राज्य का शहर है.
Ans बीकानेर राज्य का पुराना नाम जांगल देश था.
Ans बीकानेर को राव बीकाजी बसाया था.
Ans राव बीकाजी के बाद राज्य को राव नरा ने संभाला था.
Ans राव नरा के बाद राज्य को राव लूणकरण संभाला था.
Ans बीकानेर के प्रथम शासक राव बीकाजी थे.
Ans महाराजा रायसिंह के बाद दलपत सिह गद्दी पर बैठा था.
Ans बीकानेर के शिक्षा मंत्री का नाम भंवर सिंह भाटी है.
Ans बीकानेर में वर्षा कम होती है.
Ans बीकानेर में मुख्य फासले बाजरा, मोठ, ज्वार,तिल और रुई होती है.
Ans बीकानेर की मुख्य भाषा मारवाड़ी है.
Ans राव बीका महाराजा जोधा पुत्र थे.
Ans राव बीका महाराजा जोधा के चौदह पुत्र में से एक है.
Ans बीकानेर में लूणकरणसर झील का निर्माण राव लूणकरण ने कराया.
Ans रायसिंह ने जूनागढ़़ दुर्ग का निर्माण करवाया था.