स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 3

स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 3 . मालवा को स्वतंत्र किसने घोषित किया था? मालवा की राजधानी कहाँ स्थित थी? जहाजमहल का निर्माण किसने करवाया था?

स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 3

Q 1. मालवा को स्वतंत्र किसने घोषित किया था?

Ans दिलावर खां ने मालवा को स्वतंत्र घोषित किया था.

Q 2. मालवा को स्वतंत्र कब घोषित किया गया था?

An s मालवा को 1401 ई. में स्वतंत्र घोषित किया गया था.

Q 3. दिलावर खां का उतराधिकारी कौन था?

Ans दिलावर खां का उतराधिकारी अलप खां था.

Q 4. अलप खां ने कौनसी उपाधि धारण की थी?

Ans अलप खां ने हुशंगशाह की उपाधि धारण की थी.

Q 5. अलप खां मालवा का शासक कब बना था?

Ans अलप खां 1405 ई. में शासक बना था.

Q 6. मालवा की राजधानी कहाँ स्थित थी?

Ans मालवा की राजधानी धरा थी.

Q 7. अलप खां ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी?

Ans अलप खां ने अपनी राजधानी मांडू स्थापित कि थी.

यह भी पढ़ें  सामान्य भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी part 6
Q 8. मालवा में खिलजी वंश की स्थापन किसने की थी?

Ans मालवा में खिलजी वंश की स्थापना महमूद शाह ने की थी.

Q 9. महमूद 2 की हत्या किसने की थी?

Ans महमूद 2 की हत्या बहादुरशाह ने की थी.

Q 10. मालवा को गुजरात में किसने मिलाया था?

Ans मालवा को गुजरात में बहादुरशाह ने मिलाया था.

Q 11. मांडू के किले का निर्माण किसने करवाया था?

Ans मांडू के किले का निर्माण हुशंगशाह ने करवाया था.

Q 12. हिंडोला भवन का निर्माण किसने करवाया था?

Ans हिंडोला किले का निर्माण हुशंगशाह ने करवाया था.

Q 13. दरबार हॉल का निर्माण किसने करवाया था?

Ans दरबार हॉल का निर्माण हुशंगशाह ने करवाया था.

Q 14. मांडू के किले में सर्वाधिक महत्वपूर्ण क्या है?

Ans मांडू के किले में सर्वाधिक महत्वपूर्ण दिल्ली दरवाजा है.

Q 15. बाजबहादुर का निर्माण किसने करवाया था?

Ans बाजबहादुर का निर्माण सुल्तान नासिरुद्दीन शाह ने करवाया था.

Q 16. रूपमती महल का निर्माण किसने कराया था?
यह भी पढ़ें  सामान्य रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर part 30

Ans रूपमती के महल का निर्माण सुल्तान नासिरुद्दीन शाह ने करवाया था.

Q 17. जहाजमहल का निर्माण किसने करवाया था?

Ans जहाजमहल का निर्माण सुल्तान गयासुद्दीन खिलजी ने करवाया था.

Q 18. जहाजमहल का निर्माण कहाँ करवाया गया था?

Ans जहाजमहल का निर्माण मांडू में करवाया गया था.

Q 19. कुश्कमहल का निर्माण किसने करवाया था?

Ans कुश्कमहल का निर्माण महमूद खिलजी ने करवाया था.

Q 20. कुश्कमहल का निर्माण कहाँ करवाया गया था?

Ans कुश्कमहल का निर्माण फतेहाबाद में करवाया गया था.

OUR LETEST POST

स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर part 2.

Leave a Comment