स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 2

स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 2 . कश्मीर में हिन्दू राज्य की स्थपाना किसने की थी? कश्मीर के प्रथम मुस्लिम वंश की स्थापना किसने की थी? कश्मीर का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?

स्वतंत्र प्रांतीय राज्यों के महत्वपूर्ण gk part 2

Q 1. कश्मीर में हिन्दू राज्य की स्थपाना किसने की थी?

Ans कश्मीर में हिन्दू राज्य की स्थापना सुहादेव ने की थी.

Q 2. कश्मीर में हिन्दू राज्य की स्थापना किसने की थी?

Ans कश्मीर में हिन्दू राज्य की स्थापना 1301 ई. में की गई थी.

Q 3. कश्मीर के प्रथम मुस्लिम की स्थापना कब हुई थी?

Ans कश्मीर के प्रथम मुस्लिम वंश की स्थपाना 1339 – 40 में हुई थी.

Q 4. कश्मीर के प्रथम मुस्लिम वंश की स्थापना किसने की थी?

Ans कश्मीर के प्रथम मुस्लिम वंश की स्थापना शाहमीर ने की थी.

Q 5. कश्मीर का प्रथम मुस्लिम शासक कौन था?

Ans कश्मीर का प्रथम मुस्लिम शासक शाहमीर था.

Q 6. शाहमीर किस नाम से गद्दी पर बैठा था?
यह भी पढ़ें  विश्व की अंतरराष्ट्रीय सीमाएं gk

Ans शाहमीर शमसुद्दीन शाह मीर के नाम से गद्दी पर बैठा था.

Q 7. शमसुद्दीन शाह मीर ने अपनी राजधानी कहाँ स्थापित की थी?

Ans शमसुद्दीन शाह मीर ने अपनी राजधानी इन्द्रकोट में स्थापित की थी.

Q 8. अलाउद्दीन ने राजधानी इन्द्रकोट से हटाकर कहाँ स्थापित की थी?

Ans अलाउद्दीन ने राजधानी इन्द्रकोट से हटाकर अलौद्दीनपुर में स्थापित की थी.

Q 9. बुतशिकन किसे कहा गया है?

Ans बुतशिकन सुलतान सिकंदर शाह को कहा गया है.

Q 10. ”बुतशिकन” ”सुलतान सिकंदर शाह” को क्यों कहा गया है?

Ans हिन्दू मंदिर व मूर्तियों को तोड़ने के कारण ”सुलतान सिकंदर शाह” को ”बुतशिकन” कहा गया है.

Q 11. जैन उल आब्दीन गद्दी पर कब बैठा था?

Ans जैन उल आब्दीन 1420 ई. में गद्दी पर बैठा था.

Q 12. ”कश्मीर का अकबर” किसे कहा गया है?

Ans ”कश्मीर का अकबर” ”जैन उल आब्दीन” को कहा गया है.

Q 13. ”जैन उल आब्दीन” को ”कश्मीर का अकबर” क्यों कहा गया है?
यह भी पढ़ें  सामान्य रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर part 20

Ans ”जैन उल आब्दीन” की धार्मिक सहिष्णुता के कारण उसे ”कश्मीर का अकबर”कहा गया है

Q 14. ”जैन उल आब्दीन” ने कौनसा कर हटा दिया था?

Ans ”जैन उल आब्दीन” ने जजिया कर को हटा दिया था.

Q 15. कश्मीर के किस शासक ने गो वध पर प्रतिबन्ध लगाया था?

Ans ”जैन उल आब्दीन” ने गो वध पर प्रतिबन्ध लगाया था.

Q 16. ”जैन उल आब्दीन” का न्याय मंत्री व दरबारी चिकित्सक कौन था?

Ans ”जैन उल आब्दीन” का न्याय मंत्री व दरबारी चिकित्सक श्रीय भट्ट था.

Q 17. वुलर झील स्थित जैना लंका का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था?

Ans वुलर झील स्थित जैना लंका का निर्माण ”जैन उल आब्दीन” के शासनकाल में हुआ था.

Q 18. ”जैन उल आब्दीन” किन किन भाषाओँ का ज्ञाता था?

Ans ”जैन उल आब्दीन” ”फारसी, संस्कृत, कश्मीरी, तिब्बती” भाषाओँ का ज्ञाता था.

Q 19. ”जैन उल आब्दीन” ने महाभारत व राजतरंगिणी का अनुवाद किस भाषा में किया था?
यह भी पढ़ें  बिहार सामान्य ज्ञान भाग - 14

Ans ”जैन उल आब्दीन” ने महाभारत व राजतरंगिणी का अनुवाद फारसी भाषा में किया था.

Q 20. कश्मीर को अकबर ने मुग़ल साम्राज्य में कब मिला दिया था?

Ans कश्मीर को अकबर ने मुग़ल साम्राज्य में 1588 ई. में मिला दिया था.

OUR LETEST POST

Leave a Comment