सीमावर्ती राजवंशों का अभ्युदय gk part 1 . पालवंश का संस्थापक कौन था? गोपाल राजगद्दी पर कब बैठा था? सेनवंश की स्थापना किसने की थी? नवंश की स्थापना सामंत सेन ने कहाँ की थी?
सीमावर्ती राजवंशों का अभ्युदय gk part 1
Ans पालवंश का संस्थापक गोपाल था.
Ans गोपाल राजगद्दी पर 750 ई. में बैठा था.
Ans पालवंश की राजधनी मुंगेर थी.
Ans पाल शासक बौद्ध धर्म के अनुनायी थे.
Ans ओदंतपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना गोपाल ने की थी.
Ans पाल वंश का सबसे माहान शासक धर्मपाल था.
Ans विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना धर्मपाल ने की थी.
Ans कन्नोज क्र लिए त्रिपक्षीय संघर्ष पाल वंश, गुर्जर प्रतिहार वंश व राष्ट्रकूट वंश के बीच में हुआ था.
Ans त्रिपक्षीय संघर्ष में पालवंश की ओर से सर्वप्रथम धर्मपाल शामिल हुआ था.
Ans सोड्थल ने धर्मपाल को उत्तरापथ स्वामी के नाम से संबोधित किया था.
Ans सोमपुर महाविहार का निर्माण धर्मपाल ने करवाया था.
Ans ओदंतपुरी के प्रसिद्ध बौद्ध मठ का निर्माण देवपाल ने करवाया था.
Ans गौड़ीरीति नामक साहित्य विद्या का विकास पाल शासकों के समय में हुआ था.
Ans सेनवंश की स्थापना सामंत सेन ने की थी.
Ans सेनवंश की स्थापना सामंत सेन ने राढ़ में की थी.
Ans सेनवंश के प्रमुख शासक विजयसेन, बल्लाल सेन, लक्षमण सेन थे.
Ans सेनवंश का प्रथम स्वतंत्र शासक विजयसेन था.
Ans विजयसेन शैव धर्म का अनुनायी था.
Ans दानसागर व अद्भुत सागर नामक ग्रन्थ की रचना बल्लाल सेन ने की थी.
Ans अद्भुत सागर को पूर्णरूप लक्ष्मण सेन ने दिया था.