सामान्य जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर part 9 | कंपटीशन परीक्षा में पूछे जाने वाले सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर | NIIT में पूछे जाने वाले सामान्य विज्ञान के प्रश्न उत्तर | 11th स्टैंडर्ड के प्रश्न उत्तर | जीव विज्ञान के संबंधित संपूर्ण प्रश्नोत्तरी
सामान्य जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर part 9
Ans. लाल रक्त कण का जीवनकाल 120 दिन का होता है
Ans. इसमें हीमोग्लोबिन होता है जिसके कारण रक्त का रंग लाल होता है
Ans. हिमोग्लोबिन में पाया जाने वाला लौह योगिक हीमैटिन है
Ans. RBC का मुख्य कार्य शरीर की हर कोशिका में ऑक्सीजन पहुंचाना तथा कार्बन डाइऑक्साइड बाहर लाना है
Ans. हिमोग्लोबिन की मात्रा कम होने पर रक्तक्षीणता नामक रोग हो जाता है
Ans. रक्त शरीर के ताप का नियंत्रण तथा शरीर को रोगों से रक्षा करने का कार्य करता है
Ans. रक्त का थक्का बनने के लिए अनिवार्य प्रोटीन फाइब्रिनोजेन है
Ans. श्वेत रुधिर कणिकाएं हानिकारक जीवाणु एवं विचारों का भक्षण करती है
Ans. रुधिर के प्लेटलेट्स कणिकाएं स्थान या गांव पर रुधिर का थक्का बनाकर उसकी रक्षा करती है
Ans. रुधिर शरीर में जल संतुलन को बनाए रखता है
Ans. रक्त समूह की खोज कार्ल लैंडस्टेनर ने की थी
Ans. कार्ल लैंडस्टेनर को नोबेल पुरस्कार 1930 में मिला था
Ans. मनुष्य के रक्त की जनता का लाल रक्त कणिकाओं में पाए जाने वाली ग्लाइकोप्रोटीन है जिसे एंटीजन भी कहते हैं
Ans. जिसमें A तथा B में से कोई एंटीजन नहीं होता है वह रुधिर वर्ग O कहलाता है
Ans. सर्वदाता रक्त समूह O समूह को कहते हैं
Ans. रक्त वर्ग A B को सर्वग्रहता रक्त समूह कहते हैं
Ans. वर्ग A B मे कोई एंटीबॉडी नहीं होता है
Ans. इंसुलिन ग्लूकोस से ग्लाइकोजिन बनाने की क्रिया को नियंत्रित करता है
Ans. इंसुलिन के अल्प स्त्रवन से मधुमेह नामक रोग हो जाता है
Ans. रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ना मधुमेह रोग कहलाता है
Ans. शरीर से हृदय की ओर रख ले जाने वाली रक्त वाहिनीओ को शिरा कहते हैं
Ans. शिरा में अशुद्ध रक्त तथा कार्बन डाइऑक्साइड युक्त होता है इसका अपवाद पल्मोरीन है
Ans. पल्मोरीन शिरा फेफड़े से बाये आलिंद में रक्त को ले जाती है इसमें शुद्ध रक्त होता है
Ans. हृदय से शरीर की ओर रक्त ले जाने वाली रक्त वाहिनीओ को धमनी कहते हैं
Ans. धमनी में शुद्ध तथा ऑक्सीजन युक्त रक्त होता है
Ans. इसका अपवाद प्लोमोनरी धमनी है यह दाहिने निलेय से फेफड़ों में रक्त पहुंचाती है इसमें अशुद्ध रक्त होता है
Ans. हृदय के बाएं भाग में शुद्ध रक्त तथा दाएं भाग में अशुद्ध रक्त है
Ans. शरीर में अशुद्ध रक्त दाया आलिंद से दाया निलय व बाद में फेफड़ों में जाते हैं
Ans. शुद्ध रक्त फेफड़ों से बायां आलिंद,बायां अलिंद से बाया नीले व बाद में शरीर में जाते हैं
Ans. हृदय की मांसपेशियों को रक्त पहुंचाने वाली वाहिनी को कोरोनरी धमनी कहते हैं
Ans. इसमें किसी प्रकार की रुकावट होने पर हृदयाघात होता है
Ans. सामान्य अवस्था में मनुष्य का हृदय 1 मिनट में 72 बार धड़कता है
Ans. एक धड़कन में लगभग 70 मि.ली रक्त पंप करता है
Ans. रुधिर में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड रुधिर के पीएच को कम करके हृदय की गति को बढ़ाता है
Ans.वृकाकों कुर्ते की आपूर्ति अन्य अंगों की तुलना में बहुत अधिक होती है
Ans.वृक्क का मुख्य कार्य उत्सर्जन करना होता है
Ans. परजीवी जंतुओं को आहार पचाने की आवश्यकता नहीं होती है
Ans. परजीवी जंतुओं को आहार पचाने की आवश्यकता इसलिए नहीं होती है क्योंकि वह पचा पचा या भोजन अपने पोषण की आंतों या अन्य स्थानों में रह कर सूचित करते हैं
Ans. विटामिन जटिल कार्बनिक पदार्थ होते हैं
Ans. विटामिंस की थोड़ी सी मात्रा शरीर की उपापचय क्रियाओं को नियंत्रित करती है
Ans. जल में घुलनशील विटामिन B तथा C होते हैं
Ans. वसा में घुलनशील विटामिन A,D,E,K, के होते हैं
Ans. विटामिनों का संश्लेषण हमारे शरीर द्वारा नहीं होता है
Ans. विटामिन D तथा K का संश्लेषण हमारे शरीर द्वारा होता है
Ans. विटामिन ए की कमी से रतौंधी रोग हो जाता है
Ans. विटामिन b1 की कमी से बेरी बेरी रोग हो जाता है
Ans. विटामिन बी12 की कमी से त्वचा का फटना, आंख लाल होना ,जीभ में सूजन ,आना आदि बीमारियां हो जाती है
Ans. विटामिन B3 से बाल सफेद होना,मंद बुद्धि आदि रोग हो जाते हैं
Ans. विटामिन बी सिक्स की कमी से रक्ताल्पता रोग हो जाता है
Ans. विटामिन b7 की कमी से लकवा,बालों का गिरना आदि रोग हो जाते हैं
latest GK question
- केंद्र सरकार द्वारा घोषित योजनाओं से संबंधित प्रश्न उत्तर भाग 3
- सामान्य भूगोल प्रश्न उत्तर भाग-2
- सामान्य भूगोल प्रश्न उत्तर भाग-1
- सामान्य रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर भाग-8
- सामान्य रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर भाग-7
सामान्य जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर part 9