संगम युग के महत्वपूर्ण gk part 1

संगम युग के महत्वपूर्ण gk part 1 . संगम काल का सर्वाधिक महत्वपूर्ण नगर कौन सा था? संगम साहित्य का मुख्य विषय क्या था? संगम का दूसरा नाम क्या है? तमिल साहित्य का आधारभूत ग्रन्थ कौनसा बताया जा रहा है?

संगम युग के महत्वपूर्ण gk part 1

Q 1. संगम साहित्य किसे कहा जाता है?

Ans एतिहासिक युग के प्रारंभ में दक्षिणी भारत का क्रमबद्ध इतिहास हमें जिस साहित्य से ज्ञात होता है उसे संगम साहित्य कहते है.

Q 2. संगम शब्द का अर्थ क्या होता है?

Ans संगम शब्द का अर्थ परिषद् या गोष्ठी है.

Q 3. तमिल कवि व विद्वान् जहाँ एकत्रित होते थे उसे क्या कहा जाता था?

Ans तमिल कवि व विद्वान् जहाँ एकत्रित होते थे उसे परिषद या गोष्ठी कहा जाता था.

Q 4. पांड्य राजाओं के संरक्षण में कितने संगम आयोजित किए गए?

Ans पांड्य राजाओं के संरक्षण में 3 संगम आयोजित किए गए.

Q 5. उपलब्ध संगम साहित्य का विभाजन कितने भागों में किया गया था?
यह भी पढ़ें  खगोल विज्ञान प्रश्नोत्तरी part 1

Ans उपलब्ध संगम साहित्य का विभाजन 3 भागों में किया गया था.

Q 6. उपलब्ध संगम साहित्य के नाम लिखिए.

Ans उपलब्ध संगम साहित्य पत्थुप्पाती, इथुथोकै, पादिनेन कीलाकंक्कू थे.

Q 7. तमिल साहित्य का आधारभूत ग्रन्थ कौनसा बताया जा रहा है?

Ans तमिल साहित्य का आधारभूत ग्रन्थ तिरुवल्लुवर कृत कुराल को बताया जा रहा है.

Q 8. ”तिरुवल्लुवर कृत कुराल” में कितने वर्ग है?

Ans ”तिरुवल्लुवर कृत कुराल” में 3 वर्ग है.

Q 9. ”तिरुवल्लुवर कृत कुराल” के 3 वर्ग कौन कौनसे है?

Ans ”तिरुवल्लुवर कृत कुराल” के 3 वर्ग आचारशास्त्र, राजनीति, आर्थिक जीवन है.

Q 10. प्रथम संगम कब हुआ था?

Ans प्रथम संगम 4400 वर्ष पूर्व हुआ था.

Q 11. दूसरा संगम कब हुआ था?

Ans दूसर संगम 3700 वर्ष पूर्व हुआ था.

Q 12. तीसर संगम कब हुआ था?

Ans तीसर संगम 1850 वर्ष पूर्व हुआ था.

Q 13. प्रथम संगम कहाँ हुआ था?

Ans प्रथम संगम मदुरा नमक स्थान पर हुआ था.

Q 15. तीसरा संगम कहाँ हुआ था?

Ans तीसर संगम मदुरा में हुआ था.

Q 16. प्रथम संगम किसकी अध्यक्षता में हुआ था?

Ans प्रथम संगम अगत्स्य की अध्यक्षता में हुआ था.

Q 17. द्वितीय संगम किसकी अध्यक्षता में हुआ था?

Ans द्वितीय संगम अगत्स्य की अध्यक्षता में हुआ था.

Q 18. तीसरा संगम किसकी अध्यक्षता में हुआ था?

Ans तीसरा संगम नक्किरर की अध्यक्षता में हुआ था.

Q 19. प्रथम संगम में संकलित किसी एक ग्रन्थ का नाम लिखिए.

Ans प्रथम संगम में संकलित ग्रन्थ मदुनारे है.

Q 20. द्वितीय संगम में संकलित किसी एक ग्रन्थ का नाम लिखिए.

Ans द्वितीय संगम में संकलित ग्रन्थ तोल्काप्पियम है.

OUR LETEST POST

Leave a Comment