संगम युग के महत्वपूर्ण gk part 5 . संगम काल का सर्वाधिक महत्वपूर्ण नगर कौन सा था? संगम साहित्य का मुख्य विषय क्या था? संगम का दूसरा नाम क्या है? संगम कल मुख्य खाद्यान क्या था?
संगम युग के महत्वपूर्ण gk part 5
Ans वेल्लार वर्ग का पेशा कृषि कर्म था.
Ans संगम साहित्य में व्यापारी को वेनिगर कहा जाता था.
Ans पुलैयन वर्ग का मुख्य पेशा चारपाई व चटाई बनाना था.
Ans एनियर वर्ग का मुख्य पेशा शिकार करना था.
Ans मलवर वर्ग का मुख्य पेशा लूट पाट करना था.
Ans नहीं, संगम साहित्य में दास प्रथा का अस्तित्व नहीं था.
Ans संगम काल में पंचतिने प्रणय विवाह को कहा गया है.
Ans एक पक्षीय प्रणय को कैक्किनै कहा गया था.
Ans अनुचित प्रणय को पेरुन्दिनै कहा गया है.
Ans संगम कल मुख्य खाद्यान चावल था?
Ans सांभर नामक खाद्यान चावल में दूध मिला कर बनाया जाता था.
Ans नृतकों व गायकों को संगम काल में पाणर कहा जाता था.
Ans संम्गम काल में समाधियों को वीरगल कहा जाता था.
Ans संगम काल में किसानों को वेल्लार कहा जाता था.
Ans संगम काल में किसानों के प्रमुख को वेलिर कहा जाता था.
Ans संगम काल में चोलों का समृद्धि का कारण वस्त्रौद्योग था.
Ans मोती खोजने का प्रमुख पत्तन कोर्कई था.
Ans तमिल देश के प्राचीन देवता मुरुगन थे.
Ans कालांतर में मुरुगन का नाम सुब्रह्मणय हो गया था.
Ans मुरुगन का प्रतीक मुर्गे को माना जाता है.