राजस्थान के नियम | बाल धुम्रपान निषेध कानून कब लागु किया? राजस्थान नगरपालिका कानून कब लागु किया? भूमिसुधार एवं जागीर पुनर्ग्रहण कानून कब लागु किया? राजस्थान पंचायत कानून कब लागु किया?
राजस्थान के नियम
Ans बाल धुम्रपान निषेध कानून 1 जनवरी 1950 को लागु किया.
Ans राजस्थान नगरपालिका कानून 22 दिसम्बर 1951 को लागु किया.
Ans भूमिसुधार एवं जागीर पुनर्ग्रहण कानून 18 फरवरी 1952 को लागु किया.
Ans राजस्थान पंचायत कानून 1 जनवरी 1954 लागु किया.
Ans राजस्थान सरकारी भाषा कानून 26 जनवरी 1954 को लागु किया.
Ans राजस्थान उपकर समाप्ति कानून 22 माई 1954 को लागु किया.
Ans राजस्थान ब्रिक्रिकर कानून 1 अप्रैल 1955 को लागु किया.
Ans राजस्थान काश्तकारी कानून 15 अक्टूबर लागु को किया.
Ans म्रत्युभोज प्रतिबंध कानून 10 फेबुअरी 1960 को लागु किया.
Ans राजस्थान सगड़ी प्रथा उन्मूलन कानून 30 नवम्बर 1961 को लागु किया.
Ans जवाहर लाल नेहरू ने कोटा बांध का उद्घाटन 20 नवंम्बर 1960 को किया.
Ans उदयपुर में कार्षी विश्व विद्यालय के स्थापना 6 जून 1962 को हुई.
Ans राजस्थान में राष्ट्रपति शासन 13 मार्च 1967 को लागु हुआ था.
Ans जयपुर में अश्वमेघ यज्ञ 10 नवम्बर 1992 को संपन्न हुआ था.
Ans कन्या भ्रूण हत्या पर प्रतिबंध 22 अप्रैल 1994 को लगा था.
Ans राजस्थान में पंचायती कानून 24 अप्रैल 1994 लागु हुआ था.
Ans राज्य पिछाडा वर्ग योग का गठन 11 मार्च 1993 हुआ था.
Ans राजस्थान में प्रथम सूचना आयुक्त एम.डी. कोरानी ने 17 अप्रैल 2006 शपथ ली थी.
Ans वनस्थली विद्यापीठ को विश्वविद्यालय समकक्ष संस्था 1983 को घोषित की थी.
Ans हिंदी ‘भारतीय संघ’ 26 जनवरी 1965 को सरकारी भाषा बनी थी.
OUR LETEST POST