राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति part 1

राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति part 1 . गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था? नागभट्ट प्रथम कहाँ का शासक था? प्रतिहार वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था? प्रतिहार वंश का अंतिम शासक कौन था?

राजपूत राजवंशों की उत्पत्ति part 1

Q 1. गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक कौन था?

Ans गुर्जर प्रतिहार वंश का संस्थापक नागभट्ट प्रथम था.

Q 2. नागभट्ट प्रथम कहाँ का शासक था?

Ans नागभट्ट प्रथम मालवा का शासक था.

Q 3. नागभट्ट द्वतीय को किसने हराया था?

Ans नागभट्ट द्वितीय को राष्ट्रकूट सम्राट गोविन्द 3 ने हराया था.

Q 4. प्रतिहार वंश का सबसे शक्तिशाली शासक कौन था?

Ans प्रतिहार वंश का सबसे शक्तिशली शासक मिहिरभोज था.

Q 5. मिहिरभोज ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी?

Ans मिहिरभोज ने अपनी राजधानी कन्नोज में बनाई थी.

Q 6. मिहिरभोज किसका भक्त था?

Ans मिहिरभोज विष्णुभक्त था.

Q 7. मिहिरभोज ने विष्णु के सम्मान में कौनसी उपाध धारण की थी?

Ans मिहिर भोज ने विष्णु के सम्मान में आदि बारह की उपाधि धारण की थी.

यह भी पढ़ें  आवर्त सारणी से संबंधित gk part 1
Q 8. राजशेखर प्रतिहार शासक किसके दरबार में रहते थे?

Ans राजशेखर प्रतिहार शासक महेन्द्रपाल के दरबार में रहते थे.

Q 9. प्रतिहार वंश का अंतिम शासक कौन था?

Ans प्रतिहार वंश का अंतिम शासक यशपाल था.

Q 10. दिल्ली नगर की स्थापना किसने की थी?

Ans दिल्ली नगर की स्थापना अनंगपाल ने की थे.

Q 11. दिल्ली नगर की स्थापना कब की गई थी?

Ans दिल्ली नगर की स्थापना ग्याहरवी सदी के मध्य में की गई थी.

Q 12. अनंगपाल कहाँ का शासक था?

Ans अनंगपाल तोमर का राजा था.

Q 13. गहडवाल वंश का संस्थापक कौन था?

Ans गहडवाल का संस्थापक चंद्रदेव था.

Q 14. चंद्रदेव की राजधानी कहाँ थी?

Ans चंद्रदेव की राजधानी वाराणसी थी.

Q 15. गहडवाल वंश का सबसे प्रतापी शासक कौन था?

Ans गहडवाल वंश का सबसे प्रतापी शासक गोविन्दचन्द्र था.

Q 16. लक्ष्मीधर किस गहडवाल शासक का मंत्री था?

Ans लक्ष्मीधर गोविन्दचन्द्र का मन्त्र था.

Q 18. गोविन्दचन्द्र की पत्नी का नाम क्या था?

Ans गोविन्दचन्द्र की पत्नी का नाम कुमारदेवी था.

Q 19. धर्मचक्र जिन विहार का निर्माण किसने करवाया था?

Ans धर्मचक्र जिन विहार का निर्माण कुमारदेवी ने करवाया था.

Q 20. धर्मचक्र जिन विहार का निर्माण कहाँ करवाया था?

Ans धर्मचक्र जिन का निर्माण सारनाथ में करवाया था.

OUR LETEST POST

Leave a Comment