महान व्यक्ति के समाधी स्थल | महात्मा गाँधी का समाधी स्थल कहाँ पर है? अटल बिहारी बाजपेयी का समाधी स्थल कहाँ पर है?जवाहर लाल नेहरु का समाधी स्थल कहाँ पर है?
महान व्यक्ति के समाधी स्थल
Ans महात्मा गाँधी का समाधी स्थल राजघाट पर है.
Ans जवाहर लाल नेहरु का समाधी स्थल शांति वन पर है.
Ans लाल बहादुर शास्त्रीका समाधी स्थल विजय घाट पर है.
Ans इंदिरा गाँधी का समाधी स्थल शक्ति स्थल पर है.
Ans मोरारजी देसाई का समाधी स्थल अभय घाट पर है.
Ans चौधरी चरण सिंह का समाधी स्थल किशन घाट पर है.
Ans के.आर.नारायणन का समाधी स्थल उदय भूमि पर है.
Ans राजीव गाँधी का समाधी स्थल वीर भूमि पर है.
Ans डॉ राजेंद्र प्रसाद का समाधी स्थल महाप्रयाण घाट पर है.
Ans गुलजारी लाल नंदा का समाधी स्थल नारायण घाट पर है.
Ans जगजीवन राम का समाधी स्थल समता स्थल पर है.
Ans बी. आर. अंबेडकर का समाधी स्थल चैत्रा भूमि पर है.
Ans जैल सिंह का समाधी स्थल एकता भूमि पर है.
Ans शंकर दयाल शर्मा का समाधी स्थल कर्म भूमि पर है.
Ans अटल बिहारी बाजपेयी का समाधी स्थल सदैव अटल पर है.