महान व्यक्ति के समाधी स्थल

महान व्यक्ति के समाधी स्थल | महात्मा गाँधी का समाधी स्थल कहाँ पर है? अटल बिहारी बाजपेयी का समाधी स्थल कहाँ पर है?जवाहर लाल नेहरु का समाधी स्थल कहाँ पर है?

महान व्यक्ति के समाधी स्थल

Q 1. महात्मा गाँधी का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans महात्मा गाँधी का समाधी स्थल राजघाट पर है.

Q 2.जवाहर लाल नेहरु का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans जवाहर लाल नेहरु का समाधी स्थल शांति वन पर है.

Q 3. लाल बहादुर शास्त्रीका समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans लाल बहादुर शास्त्रीका समाधी स्थल विजय घाट पर है.

Q 4. इंदिरा गाँधी का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans इंदिरा गाँधी का समाधी स्थल शक्ति स्थल पर है.

Q 5. मोरारजी देसाई का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans मोरारजी देसाई का समाधी स्थल अभय घाट पर है.

Q 6. चौधरी चरण सिंह का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans चौधरी चरण सिंह का समाधी स्थल किशन घाट पर है.

यह भी पढ़ें  भारत के प्रमुख पर्यटनस्थलों के निर्माणकर्ता gk part 5
Q 7. के.आर.नारायणन का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans के.आर.नारायणन का समाधी स्थल उदय भूमि पर है.

Q 8. राजीव गाँधी का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans राजीव गाँधी का समाधी स्थल वीर भूमि पर है.

Q 9. डॉ राजेंद्र प्रसाद का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans डॉ राजेंद्र प्रसाद का समाधी स्थल महाप्रयाण घाट पर है.

Q 10.गुलजारी लाल नंदा का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans गुलजारी लाल नंदा का समाधी स्थल नारायण घाट पर है.

Q 11.जगजीवन राम का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans जगजीवन राम का समाधी स्थल समता स्थल पर है.

Q 12. बी. आर. अंबेडकर का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans बी. आर. अंबेडकर का समाधी स्थल चैत्रा भूमि पर है.

Q 13.जैल सिंह का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans जैल सिंह का समाधी स्थल एकता भूमि पर है.

Q 14.शंकर दयाल शर्मा का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans शंकर दयाल शर्मा का समाधी स्थल कर्म भूमि पर है.

यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 30 जुलाई 2021 | current affairs
Q 15.अटल बिहारी बाजपेयी का समाधी स्थल कहाँ पर है?

Ans अटल बिहारी बाजपेयी का समाधी स्थल सदैव अटल पर है.

OUR LETEST POST

Leave a Comment