मध्यप्रदेश gk | मध्यप्रदेश सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर, मध्यप्रदेश में अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम किस वर्ष में घोषित की थी? मध्यप्रदेश के बड़वानी के पत्थर से कौन सी गोलियां बनती है ? हीरे का अधिकांश उत्खनन किसके द्वारा कराया जाता है?
मध्यप्रदेश gk
Q 1. मध्यप्रदेश में अपनी खनिज नीति सर्वप्रथम किस वर्ष में घोषित की थी?
Ans- 1995 वर्ष.
Q 2 मध्यप्रदेश के कौन से जिले की भरवेली खदान एशिया की सबसे बड़ी खुले मुंह की खदान है
Ans – बालाघाट जिले.
Q 3. प्रदेश को रॉक फास्फेट के उत्पादन में कौन सा स्थान प्राप्त है ?
Ans – द्वितीय स्थान.
Q 4 . प्रदेश का कोयला तथा चुनाव पत्थर के उत्पादन में कौन सा स्थान प्राप्त है?
Ans – चतुर्थ स्थान.
Q 5. मध्यप्रदेश ने अपनी दूसरी नवीन खनिज नीति किस वर्ष में घोषित की ?
Ans – वर्ष 2010.
Q 6. मध्यप्रदेश के बड़वानी के पत्थर से कौन सी गोलियां बनती है ?
Ans – कैल्शियम की गोलियां.
Q 7. मध्यप्रदेश में मैगनीज उत्पादक जिले कौन से हैं ?
Ans – मध्यप्रदेश के बालाघाट तथा छिंदवाड़ा मुख्य मैगनीज उत्पादक जिले हैं.
Q 8. प्रदेश का पन्ना जिला हीरा उत्पादन में देश में किस स्थान पर है?
Ans – प्रथम स्थान
Q 9. प्रदेश के झाबुआ जिले में किस का भंडार है ?
Ans – प्रदेश के झाबुआ जिले में रॉक फास्फेट का भंडार है.
Q 10. मध्यप्रदेश में सुरमा का उत्पादन किस शहर में होता है ?
Ans – जबलपुर
Q 11. राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम किस सन में लागू किया गया?
Ans – 1996 में
Q 12. लौह अयस्क के उत्पादन में प्रदेश का देश में कौनसा स्थान है ?
Ans – 5वा
Q 13. प्रदेश में ग्रेफाइट किस जिले में मिलता है ?
Ans – बेतूल जिले
Q 14. हीरे का अधिकांश उत्खनन किसके द्वारा कराया जाता है ?
Ans- नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन
Q 15. मध्य प्रदेश में किस-किस का विशाल भंडार पाया जाता है ?
Ans- लौह अयस्क के
- मध्य प्रदेश gk भाग 1
- मध्य प्रदेशgk bhag 2