मध्य प्रदेश सामध्य प्रदेश जनरल नॉलेज 2021- भाग 6, मध्य प्रदेश के जनगणना निदेशक कौन है ? मध्य प्रदेश की प्रथम जनगणना किस सन में हुई थी? जनगणना कार्य प्रत्येक कितने वर्षों के पश्चात किया जाता है?
Ans मध्य प्रदेश के जनगणना निदेशक विवेक जोशी है .
Ans मध्य प्रदेश की प्रथम जनगणना 1881 सन में हुई मानी जाती है .
Ans 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस दिवस मनाया जाता है.
Ans जनगणना कार्य प्रत्येक 10 वर्षों के पश्चात किया जाता है
Ans मध्य प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण दिवस 11 मई को मनाया जाता है
Ans- रीवा जिले का लिंगानुपात राज्य के औसत लिंगानुपात के बराबर है
Ans- मध्य प्रदेश के भिंड जिले का घनत्व 382 है जो राष्ट्रीय औसत के बराबर है.
Ans प्रदेश का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला बालाघाट है.
Ans -क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा है.
Ans -मध्य प्रदेश का सर्वाधिक जनघनत्व वाला भोपाल है .
Ans – राज्य के 22 जिलों का लिंगानुपात देश के औसत लिंग अनुपात (943) से अधिक है.
Ans प्रदेश का सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला जिला अलीराजपुर है.
Ansमध्य प्रदेश में कुल 43 अनुसूचित जनजाति समूह अधिसूचित है
Ansप्रदेश की मध्य प्रदेश की अनुसूचित जनजाति की संख्या प्रदेश की कुल जनसंख्या का का 21.1% है.
Ans वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश भारत का सर्वाधिक अनुसूचित जनजाति जनसंख्या वाला राज्य है.