भारत के यवन राज्यों के महत्वपूर्ण gk . बैक्ट्रिया के विद्रोह के नेतृत्वकर्ता कौन थे? डियोडोट्स ने अपनी राजधानी कहाँ बनाई थी? हिन्द – यूनानी या बैक्ट्रियाई किसे कहा गया है?
भारत के यवन राज्यों के महत्वपूर्ण gk
Ans बैक्ट्रिया के विद्रोह के नेतृत्वकर्ता डियोडोट्स थे.
Ans डियोडोट्स ने अपनी राजधानी शाकल में बनाई थी.
Ans हिन्द – यूनानी या बैक्ट्रियाई डियोडोट्स को कहा गया है.
Ans हिन्द – यूनानी शासकों में सबसे अधिक विख्यात शासक मिनान्डर था.
Ans मिनान्डर की राजधानी शाकल थी.
Ans मिनान्डर की राजधानी शिक्षा का प्रमुख केंद्र थी.
Ans भारत पर सबसे पहले बैक्ट्रिया के डेमित्रियस ने हमला किया था.
Ans मिनान्डर बौद्ध धर्म का अनुनायी था.
Ans मिनान्डर ने नागार्जुन से बौद्ध धर्मं की शिक्षा ली थी.
Ans मिनान्डर के प्रश्न व नागार्जुन के द्वारा दिए उत्तर मिलिन्दपन्हो पुस्तक में संगृहित है.
Ans मिलिन्दपन्हो का अर्थ मिलिंद के प्रश्न या मिलिन्दप्रश्न है.
Ans भारत के पहले शासक हिन्द यूनानी शासक थे.
Ans भारत में सबसे पहले सोने के सिक्के हिन्द यूनानी शासकों ने जारी किये थे.
Ans हिन्द यूनानी शासकों ने भारत के पश्चिमोत्तर सीमा प्रान्त में यूनान की प्राचीन कला चलाई थी.
Ans यूनान की प्राचीन कला को हेलेनिस्टिक आर्ट कहते है.
Ans गंधार कला भारत की हेलेनिस्टिक आर्ट का उदहारण है.
Ans परदे की प्रथा का प्रचलन यूनानियों ने किया था.
Ans परदे की प्रथा के विकास में योगदान भारतीय नाट्यकला ने दिया था.
Ans परदे की प्रथा यवनिका नाम से प्रसिद्ध हुई थी.
Ans सेल्यूकस द्वारा स्थापित पश्चिमी तथा मध्य एशिया के विशाल साम्रज्य का उतराधिकारी एन्तिओकस प्रथम था.