बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग 1

बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग 1 . बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे? गोतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था? गोतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था? गोतम बुद्ध का विवाह कब हुआ था?

बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर भाग 1

Q 1. बौद्ध धर्म के संस्थापक कौन थे?

Ans बौद्ध धर्म के संस्थापक गोतम बुद्ध थे.

Q 2. गोतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?

Ans गोतम बुद्ध का जन्म 563 ईसा पूर्व हुआ था.

Q 3.गोतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था?

Ans गोतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के लुम्बिनी नामक स्तान पर हुआ था.

Q 4. गोतम बुद्ध के पिता किसके मुखिया थे?

Ans गोतम बुद्ध के पिता शुध्दोधन शाक्य गण के मुखिया थे.

Q 5. गोतम बुद्ध की माता का नाम क्या था?

Ans गोतम बुद्ध की माता का नाम मायादेवी था.

Q 6. गोतम बुद्ध की माता की म्रत्यु कब हुई थी?

Ans गोतम बुद्ध की माता की म्रत्यु उनके जन्म के सातवे दिन बाद हुई थी.

यह भी पढ़ें  सामान्य रसायन विज्ञान प्रश्न उत्तर भाग - 91
Q 7. गोतम बुद्ध के बचपन का नाम क्या था?

Ans गोतम बुद्ध के बचपन का नाम सिद्धार्थ था.

Q 8. गोतम बुद्ध का विवाह कब हुआ था?

Ans गोतम बुद्ध का विवाह उनकी 16 वर्ष की आयु में हुआ था.

Q 9. गोतम बुद्ध के पुत्र का नाम क्या था?

Ans गोतम बुद्ध के पुत्र का नाम राहुल था.

Q 10. गोतम बुद्ध का विवाह किसके साथ हुआ था?

Ans गोतम बुद्ध का विवाह यशोधरा के साथ हुआ था.

Q 11. गौतम बुद्ध ने घर कब त्यागा था?

Ans गौतम बुद्ध ने घर 29 वर्ष की उम्र में त्यागा था.

Q 12. गौतम बुद्ध के प्रथम गुरु कौन थे?

Ans गौतम बुद्ध के प्रथम गुरु आलारकलाम थे.

Q 13. गौतम बुद्ध ने संख्या दर्शन की शिक्षा किससे ली?

Ans गौतम बुद्ध ने संख्या दर्शन की शिक्षा गुरु आलारकलाम से ली.

Q 14. गुरु आलारकलाम के बाद सिद्धार्त [बुद्ध] ने शिक्षा किससे ली?

Ans गुरु आलारकलाम के बाद सिद्धार्त ने शिक्षा रुद्रकरामपुत से ली.

यह भी पढ़ें  सामान्य जीव विज्ञान प्रश्न उत्तर part 51
Q 15. उरुवेला में सिद्धार्त को पांच कौन साधक मिले?

Ans उरुवेला में सिद्धार्त को कौण्डिन्य, वप्पा, भादिया, महानामा,अस्सगी नमक साधक मिले.

Q 16. सिद्धार्त ने कितने वर्षों तक अन्न जल ग्रहण नहीं किया था?

Ans सिद्धार्त ने 6 वर्षों तक अन्न जल ग्रहण नहीं किया था.

Q 17. सिद्धार्त ने कितने वर्ष की उम्र में कठिन तप पूर्ण किया था?

Ans सिद्धार्त ने 35 वर्ष की उम्र में कठिन तप पूर्ण किया था.

Q 18. कितने वर्ष की तपस्या के बाद सिद्धार्त को ज्ञान प्राप्त हुआ?

Ans 6 वर्ष की तपस्या के बाद सिद्धार्त को ज्ञान प्राप्त हुआ.

Q 19. ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्त किस नाम से जाने गए?

Ans ज्ञान प्राप्ति के बाद सिद्धार्त बुद्ध नाम से जाने गए.

Q 20. सिद्धार्त ने जहाँ ज्ञान ग्रहण किया वह स्थान क्या कहलाया?

Ans सिद्धार्त ने जहाँ ज्ञान ग्रहण किया वह स्थान बोधगया कहलाया.

our latest post

यह भी पढ़ें  सामान्य कंप्यूटर ज्ञान प्रश्न उत्तर भाग - 15

Leave a Comment