बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर part 3 . बौद्ध पन्थ भारत की श्रमण परम्परा से आया ज्ञान धर्म और दर्शन है। ईसा पूर्व 6 वीं शताब्दी में गौतम बुद्ध द्वारा बौद्ध धर्म का प्रवर्तन किया गया।
बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर part 3
Ans बौद्ध धर्म के प्रचार के लिए जिन लोगों ने सन्यास लिया वे भिक्षुक कहलाए.
Ans गृहस्थ जीवन व्यतीत करते हुए बौद्ध धर्म का पालन करने वालों को उपासक कहा गया है.
Ans बौद्धसंघ में शामिल होने की न्यूनतम आयु 15 थी.
Ans बौद्धसंघ में प्रविष्ट होने को उपसंपदा कहा जाता था.
Ans बौद्ध धर्म के त्रिरत्न बुद्ध, धम्म, संघ थे.
Ans प्रथम बौद्ध संगीति सभा 483 ईसा पूर्व में हुई थी.
Ans द्वितीय बौद्ध संगीति सभा 383 ईसा पूर्व में हुई थी.
Ans तृतीय बौद्ध संगीति सभा 255 ईसा पूर्व में हुई थी.
Ans चतुर्थ बौद्ध संगीति सभा ई. की प्रथम शताब्दी हुई थी.
Ans प्रथम बौद्ध संगीति सभा राजगृह में हुई थी.
Ans द्वितीय बौद्ध संगीति सभा वैशाली में हुई थी.
Ans तृतीय बौद्ध संगीति सभा पाटलिपुत्र में हुई थी.
Ans चतुर्थ बौद्ध संगीति सभा कुंडलवन में हुई थी.
Ans प्रथम बौद्ध संगीति सभा महाकश्यप थे.
Ans द्वितीय बौद्ध संगीति सभा सबाकमी थे.
Ans तृतीय बौद्ध संगीति सभा मोग्गालिपुत तिस्स थे.
Ans चतुर्थ बौद्ध संगीति सभा वसुमित्र/ अश्वघोष थे.
Ans प्रथम बौद्ध संगीति सभा अजातशत्रु के शासनकाल में हुई थी.
Ans द्वितीय बौद्ध संगीति सभा कालाशोक के शासनकाल में हुई थी.
Ans तृतीय बौद्ध संगीति सभा अशोक के शासनकाल में हुई थी.