बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर part 2 . बौद्ध पन्थ भारत की श्रमण परम्परा से आया ज्ञान धर्म और दर्शन है। ईसा पूर्व 6 वीं शताब्दी में गौतम बुद्ध द्वारा बौद्ध धर्म का प्रवर्तन किया गया।
बौद्ध धर्म के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर part 2
Ans बुद्ध ने अपना प्रथम उपदेश सारनाथ में दिया.
Ans सारनाथ को बौद्ध ग्रंथों में धर्माचक्रप्रवर्तन कहा गया है.
Ans बुद्ध ने अपना उपदेश पालि भाषा में दिया था.
Ans बुद्ध ने अपने उपदेश कोशल,वैशाली,कौशाम्बी राज्यों में दिए थे.
Ans बुद्ध ने सर्वाधिक उपदेश कोशल में दिए थे.
Ans बुद्ध के प्रमुख अनुनायी शासक बिम्बिसार, प्रसेनजित, उदियन थे.
Ans गौतम बुद्ध का निधन ४८३ ईसा पूर्व में हुआ था.
Ans गौतम बुद्ध का निधन 80 वर्ष की उम्र में हुआ था.
Ans गौतम बुद्ध का निधन कुशीनारा up में हुआ था.
Ans बुद्ध का अन्तेयष्टि संस्कार मल्लों ने किया था.
Ans अन्तेयष्टि संस्कार के बाद बुद्ध का शरीर का अवशेष 8 भागों में बांटा गया.
Ans शरीर के अवशेष 8 भागों पर 8 स्तूप बनाए गए.
Ans बुद्ध के जन्म व निधन की तिथी को छेनी परम्परा के कैंटोन अभिलेख आधार पर निश्चित किया गया.
Ans सूत्रपिटक के पांच निकाय दीघ, मज्झिम, संयुक्त, अंगुत्तर,खुद्दक है.
Ans बुद्ध के पूर्व जन्म की कथाए खूद्द्क निकाय की 15 पुस्तकों में से एक में है.
Ans बौद्ध में पुनर्जन्म की मान्यता है.
Ans बुद्ध ने निर्वाण तृष्णा को क्षीण होने को कहा है.
Ans ” विश्व दुखों से भरा है” यह सिद्धांत बुद्ध ने उपनिषदों से लिया था.
Ans बुद्ध के अनुनायी 2 भागों में थे.
Ans बुद्ध के अनुनायी निम्न 2 भागों में थे : – भिक्षुक, उपासक थे.