दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश के gk part 5

दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश के gk part 5 . राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक कौन था? राष्ट्रकूट वंश की स्थापना कब हुई थी? राष्ट्रकूट वंश के प्रमुख शासक कौन थे? राष्ट्रकूट वंश के प्रथम शसक कौन थे?

दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश के gk part 5

Q 1. राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक कौन था?

Ans राष्ट्रकूट वंश का संस्थापक दन्तिदुर्ग था.

Q 2. राष्ट्रकूट वंश की स्थापना कब हुई थी?

Ans राष्ट्रकूट वंश की स्थापना ७५२ ई. में हुई थी.

Q 3. राष्ट्रकूट वंश शुरुआत में किसके अधीन था?

Ans राष्ट्रकूट वंश शुरुआत में चालुक्य वंस के अधीन था.

Q 4. राष्ट्रकूट वंश की राजधानी कहाँ स्थित थी?

Ans राष्ट्रकूट वंश की राजधानी मनकिर स्थित थी.

Q 5. राष्ट्रकूट वंश के प्रमुख शासक कौन थे?

Ans राष्ट्रकूट वंश के प्रमुख शासक कृष्णा 1, ध्रुव, गोविन्द 3, अमोघवर्ष, कृष्णा 2, इंद्र 3, कृष्णा 3 थे.

Q 6. एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण किसने करवाया था?

Ans एलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण कृष्णा 1 ने करवाया था.

यह भी पढ़ें  भारत का भूगोल gk part 26
Q 7. राष्ट्रकूट वंश के प्रथम शसक कौन थे?

Ans राष्ट्रकूट वंश के प्रथम शासक ध्रुव था.

Q 8. ध्रुव को और किस नाम से भी जाना जाता था?

Ans ध्रुव को धारावर्भीष कहा जाता था.

Q 9. पल्लव, पाण्ड्य, केरल व गंग वंश के संघ को किसने नष्ट किया था?

Ans पल्लव, पाण्ड्य, केरल व गंग वंश के संघ को गोविन्द 3 ने नष्ट किया था.

Q 10. अमोघवर्ष किस धर्मं का अनुनायी था?

Ans अमोघ्वेश जैन धर्म का अनुनायी था.

Q 11. कविराजमार्ग की रचना किसने की थी?

Ans कविराजमार्ग की रचना अमोघवर्ष ने की थी.

Q 12. कविराजमार्ग किस भाषा में लिखी गई है?

Ans कविराजमार्ग कन्नड़ भाषा में लिखी गई है.

Q 13. आदिपुराण की रचना किसने की थी?

Ans आदिपुरण की रचना जिनसेन ने की थी.

Q 14. गणितासर के लेखक कौन थे?

Ans गणितासर के लेखक महावीराचार्य थे.

Q 15. अमोघ्वृति के रचनाकार कौन थे?

Ans अमोघ्वृति का रचनाकार सत्त्कयाना थे.

Q 17. अमोघवर्ष ने अपने जीवन का अंत कैसे किया था?

Ans अमोघवर्ष ने अपने जीवन का अंत जल समाधी लेकर किया था.

Q 18. अमोघवर्ष ने जलसमाधि कहाँ ली थी?

Ans अमोघवर्ष तुंगभद्रा नदी में जलसमाधि ली थी.

Q 19. किस राष्ट्रकूट शासक के काल में अरब निवासी अलमसूदी भारत आया था?

Ans इंद्र 3 राष्ट्रकूट शासक के काल में अरब निवासी अलमसूदी भारत आया था.

Q 20. राष्ट्रकूट वंश का अंतिम महान शासक कौन था?

Ans राष्ट्रकूट वंश का अंतिम महान शासक कृष्णा 3 था.

OUR LETEST POST

दक्षिण भारत के प्रमुख राजवंश के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर part 4.

Leave a Comment