कुषाण राजवंश के महत्वपूर्ण gk

कुषाण राजवंश के महत्वपूर्ण gk . कनिष्क को किस नाम से जाना जाता है? कुषाण वंश के संस्थापक कौन थे? कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था? कुषाण वंश का प्रतापी राजा कौन था?

कुषाण राजवंश के महत्वपूर्ण gk

Q 1. पहल्व के बाद कौनसे आक्रमणकारी भारत आए थे?

Ans पहल्व के बाद कुषाण आक्रमणकारी भारत आए थे.

Q 2. कुषाण को और किस नाम से जाना जाता था?

Ansकुषाण को युची व तोख़री नाम से भी जाना जाता था.

Q 3. युची नमक एक कबीला कितने कुलों में बाटा गया ?

Ans युची नमक एक कबीला 5 कुलों में बाटा था.

Q 4. पांच कुल में से किसी एक का नाम बताइए.

Ans पांच कुल में से एक कुल कुषाण था.

Q 5. कुषाण वंश का संस्थापक कौन था?

Ans कुषाण वंश का संस्थापक कुजुल कडफिसेस था.

Q 6. कुषाण वंश का प्रतापी शासक कौन था?

Ans खुशन वंश का प्रतापी शासक कनिष्क था.

Q 8. कुशनों की द्वितीय राजधानी क्या थी?

Ans कुशनों की द्वितीय राजधानी मथुरा थी.

Q 9. कनिष्क राजगद्दी पर कब बैठा था?

Ans कनिष्क राजगद्दी पर 78 ई में बैठा था.

Q 10. कनिष्क ने राजगद्दी पर बैठते समय कौनसा संवत चलाया था?

Ans कनिष्क ने राजगद्दी पर बैठते समय शक संवत चलाया था.

Q 11. कनिष्क किस धर्म का अनुनायी था?

Ans कनिशक बौद्ध धर्म का अनुनायी था.

Q 12. कनिष्क बौद्ध धर्म के किस संप्रदाय का अनुनायी था?

Ans कनिष्क बौद्ध धर्म के महायान संप्रदाय का अनुनायी था.

Q 13. कनिष्क को किसने हराया था?

Ans कनिष्क को चीनी जनरल पेन चौआ ने हराया था.

Q 14. कनिष्क का राजवैद्य कौन था?

Ans कनिष्क का राजवैद्य चरक था.

Q 15. चरकसहिंता की रचना किसने की थी?

Ans चरकसहिंता की रचना चरक की थी.

Q 16. महाविभाष सूत्र की रचना किसने की थी?

Ans महाविभाष सूत्र की रचना वसुमित्र ने की थी.

यह भी पढ़ें  सामान्य भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी part 25
Q 17. भारत का आइन्सटीन किसे कहा जाता है?

Ans भारत का आइन्सटीन नागार्जुन को कहा जाता है.

Q 18. माध्यमिक सूत्र ककी रचना किसने की थी?

Ans माध्यमिक सूत्र की रचना नागार्जुन ने की थी.

Q 19. कनिष्क की मृत्यु कब हुई थी?

Ans कनिष्क की मृत्यु 102 ई. में हुई थी.

Q 20. कुषाण वंश का अंतिम शासक कौन था?

Ans कुषाण वंश का अंतिम शासक वासुदेव था.

OUR LETEST POST

शक राज्यों के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर.

Leave a Comment