करंट अफेयर्स : 8 सितंबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |
करंट अफेयर्स : 8 सितंबर 2021 | current affairs
महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स प्रश्न
Q 1. हाल ही में भूकंप अलर्ट ऐप को लॉन्च करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा है?
Ana- उत्तराखंड
Q 2. अखिलेश मिश्रा को किस देश में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया है?
Ans – आयरलैंड
Q 3. राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नया नाम क्या रखा गया है?
Ans – मेजर ध्यानचंद
Q 4. तमिलनाडु के किस मंदिर में तमिल अर्चना योजना का शुभारंभ हुआ है?
Ans – कपालेश्वर मंदिर
Q.5 वर्तमान में खाद्य प्राकृतिक पेंट के ब्रांड एंबेसडर कौन है ?
Ans – नितिन गडकरी
Q 6. कौन सी स्पेस एजेंसी अवलोकन उपग्रह EOS -3 (Earth Observation Satellite ) को लांच किया है?
Ans – इसरो
Q 7. “स्मार्ट ब्लैक बोर्ड” योजना किस राज्य की योजना है ?
Ans – तमिल नाडु
Q8. भारत की सबसे हल्की मेट्रो ट्रेन और पुणे की पहली मेट्रो का निर्माण कौन सा देश कर रहा है ?
Ans – इटली
Q 9. हाल ही में “हरेली त्योहार ” किस राज्य के द्वारा मनाया गया ?
Ans- छत्तीसगढ़
Q 10. हाल ही में “In An Ideal World” नामक पुस्तक किसने लिखी है ?
Ans – कुनाल बासु
Q 11. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने “इन नगर मोबाइल एप “लांच किया है ?
Ans – गुजरात
Q 12. हाल ही में चर्चा में रहा Luna 25 किस देश का चंद्रमा मिशन है ?
Ans – रूस
Q 13. राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन है ?
Ans – कर्नाटक
Q 14. out-of-pocket ट्रीटमेंट योजना किस राज्य की पहल है ?
Ans – मेघालय
Q 15. हाल ही में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज कौन बने हैं ?
Ans – किरोन पोलार्ड
Q 16. उत्तर प्रदेश सरकार ने काकोरी कांड का नाम बदलकर क्या रख दिया है ?
Ans – काकोरी ट्रेन एक्शन
Q 17. विश्व दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans – 10 अगस्त
Q 18. हाल ही में भारत का जी GI टैग प्राप्त फाजिल फाजिल आम निर्यात किया गया है इस आम का संबंध किस राज्य से है?
Ans – पश्चिम बंगाल
Q 19. हाल ही में किसे टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया अध्यक्ष फिर से सुना गया है?
Ans – दुष्यंत चौटाला
Q 20. हाल ही में अंतरराष्ट्रीय योग उत्सव का आयोजन कहां हुआ है ?
Ans – ऋषिकेश
Q 21 हाल ही में किस राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75% आरक्षण को लागू किया है ?
Ans – हरियाणा
Q 22. भारत केसरी कुश्ती दंगल 2021 का खिताब किसने जीता है ?
Ans – लाभांशु शर्मा
Q 23. मॉर्निंग कंसल्ट द्वारा जारी रेटिंग के अनुसार विश्व के सबसे लोकप्रिय राजनेता में शीर्ष स्थान किसे प्राप्त हुआ है?
Ans – नरेंद्र मोदी
Q 24. एशिया के सबसे बड़े मवेशी पार्क का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है ?
Ans – तमिलनाडु
Q 25. हाल ही में इसरो के 104 उपग्रह को एक साथ लांच करने के रिकॉर्ड को किस स्पेस एजेंसी ने तोड़ा है
Ans – SPACEX