करंट अफेयर्स : 17 अक्टूबर 2021 | current affairs

करंट अफेयर्स : 17 अक्टूबर 2021 | | current affairs | परीक्षार्थियों की परीक्षा की तैयारी हेतु डेली करंट अफेयर्स | आप सभी परीक्षार्थियों के लिए करेंट अफेयर्स के कुछ जरुरी नोट्स इस लेख में बताये हुए हैं |

करंट अफेयर्स : 17 अक्टूबर 2021 | current affairs

Q 1. “भारत की 21वीं महिला ग्रेंड मास्टर” कौन बनी है ?

Ans दिव्या देशमुख
टिप्पणी :- दिव्या देशमुख महाराष्ट्र की रहने वाली है.

Q 2. “IPL २०२१ का ख़िताब किसने जीता है ?

Ans CSK
टिप्पणी :- चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एम. एस धोनी.

Q 3. २०२१ में “भारत की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता रैंकिंग” में कौनसी कंपनी शीर्ष पर रही है, वही विश्व की सर्वश्रेष्ठ नियोक्ता कौनसी कंपनी बनी है ?

Ans रिलायंस इण्डस्ट्रीज, SAMSUNJ
टिप्पणी :- रिलायंस इण्डस्ट्रीज, SAMSUNJ विश्व में 52वें नंबर पर है.

Q 4. “विश्व खाद्य दिबस” कब मनाया गया है ?

Ans 16 अक्टूबर
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है.

Q 5. देश का पहला स्मार्टफोन आधारित “ई-वोटिंग ऐप” किस राज्य की सरकार ने लॉन्च किया है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 13 दिसंबर 2021 | current affairs

Ans तेलंगाना
टिप्पणी :- तेलंगाना कोरोना महामारी को देखकर सरकार ने “ई-वोटिंग ऐप” को लॉन्च किया है ?

Q 6. संयुक्त सेना अभ्यास “युद्ध अभ्यास २०२१” का आयोजन भारत और किस देश की सेनाओं के बीच हुआ है ?

Ans अमेरिका
टिप्पणी :- इसका मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच समझ, सहयोग को बढ़ावा देना है.

Q 7. भारत कौनसी बार “संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद” का सदस्य बना है ?

Ans छठी
टिप्पणी :-युएनएसआरसी में भारत का कार्यकाल २०२२-24 तक है.

Q 8. ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” के नए मुख्य कार्यकारी कौन बने है ?

Ans रितेश चौहान
टिप्पणी :- रितेश चौहान, आशीष कुमार की जगह लेंगे.

Q 9. “पार्किंग की भीड़ से निपटने के उद्देश्य से “माईपार्किंग्स एप” को किसने लॉन्च किया है ?

Ans अनुराग ठाकुर
टिप्पणी:;- SDMS के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में ऑनलाइन पार्किंग स्लॉट बुक कर सकते है.

Q 10. “चिल्ड्रन पीस इमेज ऑफ़ द एयर-ग्लोबल पीस फोटो अवार्ड” जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला बनी है ?
यह भी पढ़ें  करंट अफेयर्स : 29 अक्टूबर 2021 | current affairs

Ans आराध्या अरविन्द शंकर
टिप्पणी :- कर्नाटक के बेंगलुरु की रहने वाली आराध्या अरविन्द शंकर की उम्र मात्र 7 वर्ष है.

Leave a Comment