अशोक के शासनकाल से संबंधित gk part 8 . अशोक की गणना महान शासकों मे की जाती है। उसकी प्रजा सुखी थी। उसने अपनी शक्ति का प्रयोग साम्राज्य विस्तार की जगह पर प्रजा की भलाई मे किया।
अशोक के शासनकाल से संबंधित gk part 8
Ans मेगस्थनीज के अनुसार सेना के रख रखाव के लिए बनाई गई प्रत्येक समिति में 6 सदस्य थे.
Ans मौर्य प्रशासन में गुप्तचर विभाग महामात्य सर्प नामक अमात्य के अधीन था.
Ans अर्थशास्त्र में गुप्तचर को गूढ़ पुरुष कहा जाता था.
Ans एक स्थान से दुसरे स्थान तक भ्रमण करके कार्य करने वाले को संचार कहते है.
Ans अशोक के समय में जनपदीय न्नायालय न्नायधिश को राजूक कहा जाता है.
Ans सरकारी भूमे को सीता भूमी कहा जाता था.
Ans बिना वर्षा के अच्छी फसल उगाने वाली भूमी को अदेवामर्तक कहा जाता था.
Ans मोर्य काल में आनाज के माप में द्रोण उपयोग होता था.
Ans भारतीय समाज को मेगस्थनीज ने विभाजित किया था.
Ans मेगस्थनीज ने भारतीय समाज को सात भागो में बाटा था.
Ans स्वतंत्र वेश्य्वर्ती को आपनाने वाली महिला को रूपाजीवा कहा जाता था.
Ans मोर्य समाज 137 वर्ष तक रहा था.
Ans भागवत पुराण के अनुसार मोर्य वंश में दस राजा थे.
Ans वायु पुराण के अनुसार मोर्य वंश में कितने राजा थे.
Ans मोर्य वंश का अतिम शासक ब्रह्द्रुथ था.
Ans ब्रह्द्रुथ की हत्या उसके सेनापति ने की थी.
Ans ब्रह्द्रुथ के सेनापति का नाम पुष्यमित्र शुग था.
Ans ब्रह्द्रुथ की हत्या १८५ ईसा पूर्व की थी.