अशोक के शासनकाल से संबंधित gk part 6 | मौर्य काल में मंत्रिपरिषद किसे कहा जाता था? प्रान्तों के शासक क्या कहलाते थे? प्रशासन की सबसे छोटी इकाई क्या थी? मौर्य काल में दुर्गपाल किसे कहा जाता था?
अशोक के शासनकाल से संबंधित gk part 6
Ans मौर्य काल में मंत्रिपरिषद अध्यक्ष को कहा जाता था.
Ans मौर्य काल में दंडपाल सेना का सामान एकत्रित करने वाले को कहा जाता था.
Ans मौर्य काल में दुर्गपाल दुर्ग रक्षक को कहा जाता था.
Ans मौर्य काल में अन्तपाल सीमावर्ती दुर्गों के रक्षक को कहा जाता था.
Ans अशोक का अभिलेख शार ए कुना ग्रीक और अर्मेइक भाषा में प्राप्त हुआ है.
Ans सम्राट की सहायता के लिए मंत्रिपरिषद होती थी.
Ans मंत्रिपरिषद में सदस्य संख्या 12, 16, 20 हुआ करती थी.
Ans अशोक के समय मौर्य साम्राज्य में प्रान्तों की संख्या 5 थी.
Ans प्रान्तों को मौर्य साम्राज्य में चक्र कहा जाता था.
Ans प्रान्तों के शासक कुमार, आर्यपुत्र, राष्ट्रिक कहलाते थे.
Ans प्रान्तों का विभाजन विषय में किया था.
Ans विषय विषयपति के अधीन थे.
Ans प्रशासन की सबसे छोटी इकाई ग्राम थी.
Ans ग्राम का मुख्या ग्रामिक था.
Ans प्रशासकों में सबसे छोटा गोप था.
Ans जो 10 ग्राम संभालता था उसे गोप कहा जाता था.
Ans मेगस्थनीज के अनुसार नगर का प्रशासन 30 सदस्यों का मंडल होता था.
Ans 30 सदस्यों का मंडल 6 समितियों में विभाजित था.
Ans प्रत्येक समिति में 5 सदस्य होते थे.
Ans बिक्री कर के रूप में मूल्य का 10वा भाग वसूला जाता था.